Paris Paralympics 2024: इन दिनों पेरिस में पैरालंपिक 2024 की धूम है. इन गेम्स के दूसरे ही दिन भारतीय पैरा एथलीट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 गोल्ड समेत कुल 4 मेडल जीते. शूटिंग में 3 जबकि एथलेटिक्स में एक पदक आया. शूटिंग में अवनी लेखरा ने गोल्ड पर कब्जा किया. उन्होंने महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. वो लगातार दूसरी बार गोल्ड जीतने में कामयाब रहीं. अब दूसरे दिन यानी 31 अगस्त की बारी है. आज भी भारत के कई एथलीट एक्शन में होंगे. यहां हम आपके लिए तीसरे दिन भारतीय एथलीट्स का पूरा शेड्यूल लेकर आए हैं.
पेरिस पैरालंपिक में भारत का तीसरे दिन का शेड्यूल
निशानेबाजी
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (क्वालिफिकेशन)- स्वरूप महावीर उन्हालकर, दोपहर 01:00 बजे
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (क्वालिफिकेशन)- रूबीना फ्रांसिस, दोपहर 03.30 बजे
ट्रैक साइकिलिंग
महिलाओं की 500 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालिफिकेशन)- ज्योति गडेरिया, दोपहर 01.30 बजे
पुरुषों की 1,000 मीटर टाइम ट्रायल सी1-3 (क्वालीफिकेशन)- अरशद शेख, दोपहर 01.49 बजे
नौकायन
मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (रेपेचेज)- भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले), दोपहर 03.00 बजे
तीरंदाजी
महिला कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 2)- सरिता देवी बनाम एलोनोरा सारती (इटली) – शाम 07.00 बजे
महिला कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन 8)- सरिता देवी बनाम मारियाना ज़ुनिगा (चिली) – शाम 08.59 बजे
एथलेटिक्स
पुरुष भाला फेंक एफ57 (मेडल इवेंट) प्रवीन कुमार, रात 10.30 बजे
पैरा बैडमिंटन
- महिला एकल SL3 ग्रुप प्ले स्टेज (दोपहर 12 बजे)
- पुरुष एकल SL3 ग्रुप प्ले स्टेज (दोपहर 1:20 बजे)
- पुरुष एकल SL4 ग्रुप प्ले स्टेज (दोपहर 2:40 बजे)
- पुरुष एकल SL4 ग्रुप प्ले स्टेज (दोपहर 3:20 बजे)
- महिला एकल SU5 ग्रुप प्ले स्टेज (4 बजे)
84 एथलीट्स का दल, कुल 25 मेडल का टारगेट
इस बार देश ने कुल 84 एथलीट भेजे हैं. यह इतिहास का सबसे बड़ा दल है. कुल 25 मेडल का टारगेट रखा गया है.