Joe Root: इंग्लैड के बल्लेबाज जो रूट ने अपना 33वां टेस्ट शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 33वां शतक जड़ा. उन्होंने 143 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उनके इस शतक ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी है. कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि अगर इसी अंदाज में जो रूट खेलते रहे तो वह एक दिन सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट के शतकों और रनों का रिकॉर्ड जरूर तोड़ देंगे.
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर से 3,790 रन पीछे हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब रिटायर हुए थे तो उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को अटूट कहा जा रहा था लेकिन विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों ने अपने खेल से दिग्गजों को इतना प्रभावित किया कि लोग कहने लगे कि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल भी नहीं.
सचिन से आगे चल रहे हैं जो रूट
वर्तमान आंकड़ों को देखें तो इस समय जो रूट सचिन तेंदुलकर से बहुत आगे चल रहे हैं. जो रूट अपना 145वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस समय वह 12274 रन बना चुके हैं. वहीं, सचिन 144 मैचों में 11,532 रन बनाए थे. सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए थे. उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, रूट अब तक 33 शतक गा चुके हैं उनका एवरेज 50.71 है.
38 और टेस्ट मैच खेलकर जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
रूट जिस हिसाब से खेल रहे हैं अगर वह इसी औसत के साथ खेलते रहे तो वह 38 मैचों की 75 पारियों में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस हिसाब से रूट अपने 182वें टेस्ट मैच में सचिन के रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अर्धशतकों के मामले में जो रूट सचिन से 4 अर्धशतक दूर है. सचिन ने 68 अर्धशतक लगाए थे जबकि रूट अब तक टेस्ट क्रिकेट में 64 अर्धशतक लगा चुके हैं.