Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने दमदार आगाज किया है. इन गेम्स के दूसरे दिन मैदान पर उतरे 4 भारतीय एथलीटों ने मेडल पर कब्जा ठोका. दूसरे दिन भारत के खाते में 1 गोल्ड समेत कुल 4 मेडल आए. विमेंस शूटिंग में अवनि लेखरा ने गोल्ड जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में मनीष नरवाल ने सिल्वर दिलाया. इसके अलावा विमेंस की 100 मीटर टी-35 कैटेगरी रेस में प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
1. अवनि लेखरा
अवनि लेखरा सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. उन्होंने इस बार पहला गोल्ड दिलाया है. पिछली बार जब ये खेल हुए थे तब भी अवनी ने सोने पर कब्जा किया था. इस बार उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में कमाल किया है. इस शूटर ने रिकॉर्ड 249.7 स्कोर किया.
2. प्रीति ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
प्रीति पाल ने विमेंस 100 मीटर टी-35 कैटेगरी की रेस में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. उन्होंने 14.21 सेकेंड में रेस पूरी कर तीसरा स्थान हासिल किया. ये उनके करियर की बेस्ट टाइमिंग रही.
3. मनीष नरवाल ने सिल्वर दिलाया
भारत के शूटर मनीष नरवाल ने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल की SH1 कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 234.9 के फाइनल स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
4. मोना अग्रवाल
विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में मोना ने 228.7 का स्कोर बना तीसरा स्थान हासिल किया. इसलिए उन्हें ब्रॉन्ज मिला.