भोपाल। आज के सोशल मीडिया के दौर पर लोग रील्स बनाने व फेमस होने के लिए इतने आतुर हैं कि वह कुछ भी करने को तैयार है। कई दफा तो उनका यह शौक उनकी जान पर भी बन आता है। वहीं कई बार वह इतिहास के महापुरुषों का अपमान करने से भी पीछे नहीं हटते, कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां भोपाल की आन, बान और शान रानी कमलापति की मूर्ति के सामने अज्ञात युवक ने एक वीडियो बनाया है। वीडियो बनाने वाले युवक पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा भड़क उठे हैं। आलोक शर्मा ने वीडियो को अश्लील बताया है।
भोपाल सांसद ने युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। आलोक शर्मा ने इस पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर से युवक के खिलाफ NSA लगाने की मांग की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने खड़े होकर किसी ने अश्लील वीडियो बनाया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह बहुत ही आपत्तिजनक है। पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा जी से आग्रह है कि किसने यह वीडियो बनाया है, इसकी तहकीकात करके दोषी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए। जिससे इस तरह के समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो। यह कृत्य संपूर्ण समाज और राष्ट्र का अपमान है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भोपाल में राजा भोज और रानी कमलापति का गौरवशाली इतिहास रहा है। रानी कमलापति की प्रतिष्ठा को स्थापित करने के लिए मैंने महापौर रहते हुए, जहां रानी कमलापति ने जोहर किया था (छोटा तालाब के ऊपर) उस स्थान पर उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित कराई और उनके नाम से ब्रिज का निर्माण कराया है।