रायपुर। छत्तीसगढ़ में ACB की कार्यवाही लगातार जारी हैं, वहीं आज फिर ACB ने राज्य के अंबिकापुर और मनेंद्रगढ़ जिलें में दबिश दी है। जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर में जहां पटवारी को घूस लेते पकड़ा गया है, तो वहीं जनपद पंचायत में एक बाबू को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर में एसीबी की टीम ने अंबिकापुर से लगे भिट्टीकला में रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है
क्या हैं पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पटवारी जमीन के एक प्रकरण में 5 हजार रूपये की रिश्वत ले रहा था। पावती चढ़ाने के नाम पर लगातार पटवारी पैसे के लिए प्रार्थी को परेशान कर रहा था। जिसके बाद प्रार्थी ने पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे के खिलाफ जाल बिछाया और फिर एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया हैं, जिन्हे अब से कुछ देर बाद जेल भेज दिया जाएगा।
मनेंद्रगढ़ में भी लेखापाल आया ACB के पकड़ में
वहीं मनेन्द्रगढ़ से भी एसीबी की कार्रवाई की खबर है। जहां मनेंद्रगढ़ के जनपद पंचायत कार्यालय में लेखापाल के पद पर पदस्थ सत्येंद्र सिन्हा को बतौर रिश्वत 19 हज़ार रुपये लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया है। सत्येंद्र सिन्हा पर आरोप है कि, ग्राम पंचायत लालपुर महेंद्र सिंह से उन्होंने 19 हज़ार की रिश्वत ली हैं।