छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर CM विष्णुदेव साय ने दिया महत्वपूर्ण संदेश

 रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर CM विष्णुदेव साय ने महत्वपूर्ण संदेश दिया। आगे सीएम साय ने कहा, 13 दिसम्बर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो रहा है। हमारा यह पहला साल आप सभी की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा। बीते 12 महीनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं।

हमने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को एक साल के भीतर ही पूरा कर दिया है। सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास और सबका प्रयास की नीति पर चलते हुए हम आने वाले दिनों में भी विकास के नये सोपान तय करेंगे।

सीएम ने कहा, पुराणों में जिसे राम राज कहा गया है, उसे ही हम सुशासन कहते हैं। प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 1,000 रुपये की राशि भेजी जा रही है। अब तक 10 महीनों में उनके खातों में पहुंची 6,530 करोड़ रुपये की राशि

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version