कांग्रेस की। अहम बैठक 5 जुलाई को। जिला कांग्रेस भवन बिलासपुर में।

कांग्रेस की "किसान-जवान-संविधान जनसभा" को लेकर तैयारियां जोरों पर रायपुर में 7 जुलाई को होने वाली कांग्रेस की "किसान-जवान-संविधान जनसभा" के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। इस जनसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बिलासपुर में इस जनसभा की तैयारियों के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। *बैठक का विवरण* बिलासपुर (शहर/ग्रामीण) प्रभारी और पूर्व मंत्री विधायक उमेश पटेल 5 जुलाई शनिवार को दोपहर 3 बजे कांग्रेस भवन में एक अति आवश्यक बैठक लेंगे। इस बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी और जिला समन्वयक जगदीश कौशिक ने अपील की है। *जनसभा का उद्देश्य* इस जनसभा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार की नाकामी, किसानों की बदहाली और संवैधानिक संस्थाओं के कमजोर पड़ने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है कि जनता को सरकार की विफलताओं से अवगत कराया जाए और उन्हें अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया जाए। *तैयारियां जोरों पर* जनसभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिलेवार प्रभारियों की नियुक्ति की है। इन प्रभारियों को जनसभा की सफलता के लिए काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस पार्टी का अनुमान है कि इस जनसभा में लगभग 50 हजार लोगों की उपस्थिति होगी.

Jul 4, 2025 - 22:28
 0  51
कांग्रेस की। अहम बैठक 5 जुलाई को। जिला कांग्रेस भवन बिलासपुर में।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Wadir Khan ब्रेकिंग न्यूज़,,,,, रतनपुर दुलहरी तालाब में आज चोरी छिपे मछली मारने की सूचना पर नगर पालिका के पार्षदो एवं नगर पालिका कर्मियों के द्वारा पकड़ा गया मगर बाद में सेटिंग के तहत छोड़ दिया गया ज्ञात हो की रतनपुर के 66 तालाबों के ठेका को हाई कोर्ट के द्वारा निरस्त कर दिया गया है जिसमें अभी भी उक्त ठेकेदारो के द्वारा मछली मारा जा रहा है जानकारी होने के बावजूद भी नगर पालिका द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है,