कोलंबिया में राष्ट्रपति उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, रैली को संबोधित करते समय गोली मारी

Jun 8, 2025 - 09:48
Jun 8, 2025 - 12:15
 0  5
कोलंबिया में राष्ट्रपति उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, रैली को संबोधित करते समय गोली मारी

दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के प्रमुख दावेदार मिगुएल उरीबे पर चुनाव प्रचार के दौरान एक सनसनीखेज हमला हुआ है. 39 वर्षीय उरीबे को राजधानी बोगोटा में एक रैली के दौरान गोली मार दी गई, जिसके बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना ने कोलंबिया की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है.

घटना शनिवार शाम को स्थानीय समयानुसार बोगोटा के फोंतिबोन इलाके में हुई. मिगुएल उरीबे जो विपक्षी सेंट्रो डेमोक्रेटिको कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं, एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उरीबे अपने भाषण के दौरान मंच पर थे तभी एक हमलावर ने उनकी पीठ में गोली मार दी. गोली लगने के तुरंत बाद उरीबे को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने पुष्टि की कि उरीबे की हालत गंभीर है, और पूरे शहर के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में हमलावर की पहचान और मकसद के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि पुलिस ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. 

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

मिगुएल उरीबे की पार्टी, सेंट्रो डेमोक्रेटिको ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. पार्टी ने अपने बयान में कहा, "यह न केवल मिगुएल उरीबे पर हमला है बल्कि कोलंबिया के लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार है. हम इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करते हैं और उरीबे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं." कोलंबिया के अन्य राजनीतिक दलों और नेताओं ने भी इस घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त किया है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0