चाकूबाजी कांड: आरोपी प्रांजल चौबे गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

Sep 11, 2025 - 19:57
 0  5
चाकूबाजी कांड: आरोपी प्रांजल चौबे गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

रायपुर। रायपुर चाकूबाजी आरोपी प्रांजल चौबे गिरफ्तार कर लिया गया है। आजाद चौक थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

मामला अपराध क्रमांक 264/2025 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 118(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 लगाई गई हैं। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता रंगबहादुर कुशवाहा ने बताया कि उसका भाई संदीप कुशवाहा आजाद चौक में गुपचुप का ठेला लगाता है। 9 सितंबर को आरोपी प्रांजल चौबे से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने पहले गालियां दीं, फिर जान से मारने की धमकी दी और चाकू से हमला कर संदीप को घायल कर दिया।

बीच-बचाव करने आए संदीप के साथी अमर भारतीया को भी आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान चलाया और 10 सितंबर 2025 को आरोपी को ब्राह्मण पारा, कंकालिन मंदिर के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में प्रांजल चौबे ने अपराध स्वीकार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 19 वर्षीय प्रांजल चौबे, पिता दिनेश चौबे, के रूप में हुई है। उसे गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि समाज में हिंसक वारदातों को रोकने के लिए ऐसी त्वरित कार्रवाई जरूरी है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी विवाद की स्थिति में कानून का सहारा लें और तुरंत सूचना प्रशासन को दें। यह घटना साफ करती है कि छोटे विवाद भी गंभीर अपराध में बदल सकते हैं। पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और लोगों के भरोसे को मजबूत किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0