छत्तीसगढ़ सरकार ने बदला स्कूल का टाइमटेबल, शनिवार के लिए नई समय सारणी जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार के दिन स्कूल संचालन के समय में बदलाव किया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों और संभागीय संयुक्त संचालकों को निर्देशित किया है कि नई समय सारणी का पालन सुनिश्चित कराया जाए।
जारी आदेश के मुताबिक, अब शनिवार को एक पाली और दो पाली में संचालित विद्यालयों का समय अलग-अलग तय किया गया है।
-
एक पाली में संचालित सभी स्कूल – सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक
-
दो पाली में संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं – दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
-
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शालाएं – सुबह 7:30 बजे से 11:00 बजे तक
इस बदलाव का स्वागत करते हुए प्रदेश शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि राज्य शासन ने शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार कर बड़ी राहत दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
विशेषज्ञों का मानना है कि नई समय सारणी से छात्रों और शिक्षकों दोनों को फायदा होगा। एक ओर जहां गर्मी और थकान से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर पढ़ाई का वातावरण भी बेहतर होगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0