थाने से गर्लफ्रेंड संग फरार हुआ ड्रग्स तस्कर, पुलिस महकमे में हड़कंप

Sep 11, 2025 - 08:52
 0  5
थाने से गर्लफ्रेंड संग फरार हुआ ड्रग्स तस्कर, पुलिस महकमे में हड़कंप

Durg Drug Peddler Escape: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पुलिस की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। मोहन नगर थाने से ड्रग्स तस्करी का आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, थाने के बाहर उसकी गर्लफ्रेंड स्कूटी लेकर तैयार थी और जैसे ही मौका मिला आरोपी स्कूटी में बैठकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

दरअसल, 10 सितंबर को पुलिस ने धमधा कृषि उपज मंडी के पास छापा मारकर 246 ग्राम चिट्टा के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए ड्रग्स की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई थी। इसके अलावा पुलिस ने एक कार और 1.25 लाख रुपये नगद भी जब्त किए थे। बताया गया कि सभी आरोपी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश देकर उन्हें पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों में से 6 को केंद्रीय जेल भेज दिया गया था, जबकि सातवें आरोपी को लेकर पुलिस ने मीडिया से जानकारी साझा करने से परहेज किया। इसी आरोपी के फरार होने के बाद थाना प्रभारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। माना जा रहा है कि इस मामले में थाना प्रभारी पर कड़ी departmental कार्रवाई हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0