कांग्रेस भवन से--संदेश
कांग्रेस भवन से--संदेश-- राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी “माननीय विजय जांगिड़ जी “ एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व बिलासपुर प्रभारी माननीय सुबोध हरितवाल जी जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण / शहर की 28 जून को दोपहर 1.00 बजे ,कांग्रेस भवन बिलासपुर में आवश्यक बैठक लेंगे । @ बैठक में 7 जुलाई को रायपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खरगे जी की होने वाली आमसभा की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी । अतः बैठक में सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि ,विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद प्रत्याशी,विधायक प्रत्याशी, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक ,पूर्व महापौर,पूर्व सभापति, ब्लॉक अध्यक्षगण , ज़िला पदाधिकारी गण ( निगम,मण्डल,आयोग,बोर्ड ,सहकारिता, मंडी ) के पूर्व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,सदस्यगण,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष,उप नेता, पार्षदगण, नगर पालिका ,नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,पार्षद,गण ज़िला पंचायत /जनपद पंचायत के सदस्य गण,पूर्व सभापति, पूर्व सदस्य ,पूर्व पार्षद,पूर्व एल्डरमेन,ग्रामीण /शहर कार्यकारिणी सदस्य,ब्लॉक कांग्रेस, सेवादल,महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई ,ज़ोन, सेक्टर,बूथ कमेटी,पार्षद प्रत्याशी, आईटी सेल-सोशल मीडिया,विभाग,प्रकोष्ठ, मोर्चा,सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण सादर आमंत्रित है, विजय केशरवानी अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी जगदीश कौशिक समनवयक

What's Your Reaction?






