कांग्रेस भवन से--संदेश

कांग्रेस भवन से--संदेश-- राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी “माननीय विजय जांगिड़ जी “ एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व बिलासपुर प्रभारी माननीय सुबोध हरितवाल जी जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण / शहर की 28 जून को दोपहर 1.00 बजे ,कांग्रेस भवन बिलासपुर में आवश्यक बैठक लेंगे । @ बैठक में 7 जुलाई को रायपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खरगे जी की होने वाली आमसभा की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी । अतः बैठक में सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधि ,विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद प्रत्याशी,विधायक प्रत्याशी, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक ,पूर्व महापौर,पूर्व सभापति, ब्लॉक अध्यक्षगण , ज़िला पदाधिकारी गण ( निगम,मण्डल,आयोग,बोर्ड ,सहकारिता, मंडी ) के पूर्व अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,सदस्यगण,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष,उप नेता, पार्षदगण, नगर पालिका ,नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,पार्षद,गण ज़िला पंचायत /जनपद पंचायत के सदस्य गण,पूर्व सभापति, पूर्व सदस्य ,पूर्व पार्षद,पूर्व एल्डरमेन,ग्रामीण /शहर कार्यकारिणी सदस्य,ब्लॉक कांग्रेस, सेवादल,महिला कांग्रेस ,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई ,ज़ोन, सेक्टर,बूथ कमेटी,पार्षद प्रत्याशी, आईटी सेल-सोशल मीडिया,विभाग,प्रकोष्ठ, मोर्चा,सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण सादर आमंत्रित है, विजय केशरवानी अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी जगदीश कौशिक समनवयक

Jun 27, 2025 - 21:27
Jun 28, 2025 - 09:44
 0  11
कांग्रेस भवन से--संदेश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Wadir Khan ब्रेकिंग न्यूज़,,,,, रतनपुर दुलहरी तालाब में आज चोरी छिपे मछली मारने की सूचना पर नगर पालिका के पार्षदो एवं नगर पालिका कर्मियों के द्वारा पकड़ा गया मगर बाद में सेटिंग के तहत छोड़ दिया गया ज्ञात हो की रतनपुर के 66 तालाबों के ठेका को हाई कोर्ट के द्वारा निरस्त कर दिया गया है जिसमें अभी भी उक्त ठेकेदारो के द्वारा मछली मारा जा रहा है जानकारी होने के बावजूद भी नगर पालिका द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है,