रतनपुर का स्ट्रीट लाइट।चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
खंडोबा मंदिर से लेकर वार्ड नंबर 7 तक का स्ट्रीट लाइट लगाने का। तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में करोड़ों? रुपये का ठेका दिया गया।था जैसे ही सरकार बदली भाजपा के लोग सत्ता में आए। स्ट्रीट लाइट का काम पूरा ही नहीं किया गया और नगर पालिका से पूरा पैसा का बन्दर बाट किया गया। और आज पर स्ट्रीट लाइट का काम पूरा। ठेकेदार के द्वारा नहीं किया गया। कोई भी अधिकारी या ज्ञान प्रति निधि कवाल। पूछने पर उलूर गुलूर उनके द्वारा जवाब दिया जाता है और नगर में स्ट्रीट। लाइट को लेकर लोगों के मन। में आक्रोठ भारी पड़ी है। इस मुद्दे को वर्ल्ड नीयुज के डायरा कुछ दिन पहले भी उठाया गया था। जिसमें आज तक कोई भी समाधान निकल कर नहीं आई है। जिसमें जनता को राहत दी जा सकें और कहीं का लाइट रात में जलती है तो कहीं का बंद पड़े रहता हैं।

What's Your Reaction?






