छत्तीसगढ़ में कोरोना के 8 नए मामले, 138 पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, एक्टिव केस अब 56

Jun 19, 2025 - 09:56
 0  1
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 8 नए मामले, 138 पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, एक्टिव केस अब 56

रायपुर — छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन बुधवार को राज्य भर में 8 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में 2-2, जबकि दंतेवाड़ा और राजनांदगांव में 1-1 मरीज की पहचान की गई है।

प्रदेश में अब तक कुल 138 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 82 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 56 एक्टिव केस फिलहाल उपचाराधीन हैं।

एक्टिव मामलों की स्थिति:

41 मरीज क्वारेंटाइन में हैं, बाकी मरीज अस्पतालों में इलाजरत हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के साथ सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिससे कोरोना के लक्षणों की पहचान मुश्किल हो रही है। कोरोना के शुरुआती लक्षण भी सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे ही होते हैं, ऐसे में हर संदिग्ध मरीज की जांच जरूरी हो गई है।

अंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पतालों में रोजाना 100 से ज्यादा सर्दी-जुकाम से पीड़ित संदिग्ध मरीज पहुंच रहे हैं।

हालांकि, इन मरीजों की जांच में बहुत कम कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, लेकिन सतर्कता जरूरी बताई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हल्के लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें, मास्क पहनें, भीड़भाड़ से बचें और नियमित हाथ धोते रहें। संदिग्ध लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0