हैदराबाद के बाद फार्मा फैक्ट्री में बलास्ट में अब तक 34 लोगों की मौत, मलबे में दबे मिले कई शव

Jul 1, 2025 - 12:41
 0  1
हैदराबाद के बाद फार्मा फैक्ट्री में बलास्ट में अब तक 34 लोगों की मौत, मलबे में दबे मिले कई शव

संगारेड्डी। तेलंगाना की कैमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 34 हो गया है। संगारेड्डी के पसामैलाराम फेज 1 में स्थित सिगाची फार्मा प्लांट में बीते दिन भयानक धमाका हुआ था, जिसके बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद कई कर्मचारियों की मौत हो गई।

एसपी पारीतोष पंकज के अनुसार, “कई घंटों की मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया और फैक्ट्री का मलबा हटाया जाने लगा, तो मलबे के नीचे कई लाशें दबी मिलीं। फैक्ट्री में काम करने वाले 31 कर्मचारी जिंदा जल गए, तो वहीं 3 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।”

सीएम ने किया घटनास्थल का दौरा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने भी हादसे वाली जगह का दौरा किया। मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्हा ने इसकी जानकारी दी। इस घटना से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। फैक्ट्री में लगी आग के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं, जिन्हें काले धुएं का गुबार देखकर आग की लपटों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0