मेघालय के बाद अब सिक्किम से गायब हुए हनीमून कपल, खाई में गिरी…. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jun 11, 2025 - 15:53
 0  3
मेघालय के बाद अब सिक्किम से गायब हुए हनीमून कपल, खाई में गिरी…. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से हनीमून पर सिक्किम गए एक नवविवाहित जोड़े के लापता होने का मामला सामने आया है। यह खबर अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, खासकर तब जब कुछ दिन पहले ही इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी की शिलांग ट्रिप पर हत्या की सनसनीखेज घटना ने देशभर को चौंका दिया था।

शादी के बाद हनीमून पर गए थे सिक्किम

प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर सहाटीकर गांव के रहने वाले कौशलेंद्र की शादी 5 मई को अंकिता से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद, 26 मई को दोनों हनीमून मनाने सिक्किम रवाना हुए। लेकिन 29 मई को भारी बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

खाई में गिरी पर्यटकों से भरी कार

जानकारी के अनुसार, 11 पर्यटकों को लेकर जा रही एक कार अचानक गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कौशलेंद्र और अंकिता भी सवार थे। इसके बाद से दोनों लापता हैं और उनका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

परिजनों की तलाश, तनाव में पिता की तबीयत बिगड़ी

लापता जोड़े की तलाश में 31 मई को उनके परिजन सिक्किम पहुंचे, लेकिन कई दिनों की खोजबीन के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। इस बीच, बेटे की चिंता में कौशलेंद्र के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिससे परिजनों को उन्हें लेकर वापस प्रतापगढ़ लौटना पड़ा।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्यपाल ने दिए निर्देश

बताया गया है कि सिक्किम में भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राज्यपाल ने भी अधिकारियों को रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अब तक न तो कार का सुराग मिला है और न ही लापता लोगों की कोई जानकारी।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0