बीजेपी जल्द करने वाली है राष्ट्रीय और राज्यों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति

Jun 10, 2025 - 16:14
 0  1
बीजेपी जल्द करने वाली है राष्ट्रीय और राज्यों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति

 दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में संगठनात्मक चुनावों की सुगबुगाहट के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और फिर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले. इन बैठकों को संगठन चुनावों की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गृह मंत्री अमित शाह से मिले. हालांकि इस मुलाकात का कारण एक सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रण बताया गया, लेकिन संगठन चुनावों के संदर्भ में इसे भी अहम माना जा रहा है. बीजेपी में इस समय कई महत्वपूर्ण राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव लंबित है. उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में अभी तक प्रदेश अध्यक्ष नहीं चुने गए हैं. अब तक केवल 14 राज्यों में ही प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है.

पार्टी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन से पहले कम से कम 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा होना जरूरी है. ऐसे में जब तक इन राज्यों में संगठन चुनाव पूरे नहीं होते, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0