अमरनाथ यात्रा के दौरान बस हादसा, 35 श्रद्धालु घायल – ब्रेक फेल होना बताया गया कारण

Jul 5, 2025 - 13:33
 0  1
अमरनाथ यात्रा के दौरान बस हादसा, 35 श्रद्धालु घायल – ब्रेक फेल होना बताया गया कारण

Amarnath Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के चंदरकोट इलाके में अमरनाथ यात्रा के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगर पॉइंट के पास एक तीर्थयात्रियों से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह खड़ी तीन गाड़ियों से टकरा गई। इस दुर्घटना में कम से कम 35 श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसे के वक्त अधिकतर यात्री लंगर स्थल पर मौजूद थे, जिससे गंभीर चोट से बचाव हो गया। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के अनुसार, “गाड़ियों में बैठे यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और सभी को प्राथमिक उपचार देकर आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया है।” हादसे के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाला और हालात को काबू में किया।

भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। शनिवार सुबह भगवती नगर आधार शिविर से कुल 6,979 श्रद्धालुओं का नया जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ, जिसमें पुरुष, महिलाएं, साधु-साध्वियां, बच्चे और एक ट्रांसजेंडर यात्री शामिल थे। इनमें से 4,226 यात्री पहलगाम रूट से और 2,753 बालटाल रूट से गए।

3 जुलाई से शुरू हुई 38 दिवसीय यात्रा में अब तक करीब 30,000 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। आतंकी हमलों की आशंका के बावजूद यात्रा पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0