CBI ने बीएसएफ ऑफिसर को रिश्वत लेते पकड़ा, मांगी थी 2 लाख की डील

Jul 19, 2025 - 12:29
 0  3
CBI ने बीएसएफ ऑफिसर को रिश्वत लेते पकड़ा, मांगी थी 2 लाख की डील

नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ (BSF) वेतन एवं लेखा कार्यालय में कार्यरत एक लेखा परीक्षा अधिकारी (AAO) को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी को ₹40,000 की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि AAO उसके वेतन और एरियर बिल पास करने के एवज में कुल लंबित राशि का 15 से 20 प्रतिशत, यानी लगभग ₹2 लाख की रिश्वत मांग रहा था।

सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को इस मामले में FIR दर्ज की और फिर एक ट्रैप प्लान किया। तय योजना के अनुसार, आरोपी AAO और अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने रिश्वत की राशि पर सहमति जताई। जब शिकायतकर्ता ने ₹40,000 की पहली किस्त दी, तो सीबीआई ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में सीबीआई की जयपुर इकाई ने भी केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और उसके सहयोगी जगदीश मेनारिया को नीमच (मध्यप्रदेश) में रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था।

शिकायत के अनुसार, इंस्पेक्टर ने 400 किलो डोडा चूरा जब्त करने के बाद पीड़ित से ₹1 करोड़ की मांग की थी और धमकी दी थी कि रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को केस में फंसा देगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0