CG Cabinet Expansion: नवनिर्वाचित मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने जताया सीएम साय का आभार

Aug 20, 2025 - 13:14
 0  5
CG Cabinet Expansion: नवनिर्वाचित मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने जताया सीएम साय का आभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज मंत्रिपरिषद का विस्तार हो गया है। राज्यपाल रमेन डेका ने तीनों विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। वहीं गुरु खुशवंत साहेब के मंत्री बनाने पर सतनामी समाज में खुशी का माहौल है। राजभवन के बाहर समर्थक और सतनामी समाज के लोग जमकर नारे लगा रहे हैं।

मंत्रिपद की शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं सीएम विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं उनके विश्वास पर खरे उतरने का 100 प्रतिशत प्रयास करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,छत्तीसगढ़ सरकार की जितनी भी योजनाएं उसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल सके इसके लिए पूर्णरूप से प्रयास करूंगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो संकल्प है आने वाले 2047 तक विकसित भारत बनाना और इसी कढ़ी में जो सीएम विष्णुदेव साय कढ़ी मेहनत कर रहे हैं उनका मैं कंधे से कंधे मिलाकर साथ दूंगा और कदम से कदम मिलाकर चलूंगा और हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने में भरपूर प्रयास करूंगा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0