CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में 9 IPS अधिकारियों का तबादला...देखिये लिस्ट…!!

Jun 26, 2025 - 12:25
 0  1
CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में 9 IPS अधिकारियों का तबादला...देखिये लिस्ट…!!

 CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 9 अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। गृह विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार, इन तबादलों में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और सेनानी स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।

इन तबादलों में सबसे उल्लेखनीय नाम दुर्ग के नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) चिराग जैन का है, जिन्हें अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-चौकी के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रभात कुमार को नारायणपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय में एसपी (विशेष आसूचना शाखा) बनाया गया है और उनकी जगह रॉबिन्सन गुरिया को नया नारायणपुर एसपी नियुक्त किया गया है।

 

क्र. अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
01 श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.-2019) पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा), पुलिस मुख्यालय छ.ग. नवा रायपुर
02 श्री विकास कुमार (भा.पु.से.-2020) सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर पुलिस अधीक्षक (विशेष आसूचना शाखा), पुलिस मुख्यालय छ.ग. नवा रायपुर
03 श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.-2020) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक (रेडियो) बिलासपुर
04 श्री मयंक गुर्जर (भा.पु.से.-2020) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेनानी, 15वीं वाहिनी, छ.स.बल बीजापुर
05 श्री संदीप कुमार पटेल (भा.पु.से.-2020) एसडीओपी / अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर सेनानी, 16वीं वाहिनी, छ.स.बल नारायणपुर
06 श्री राजनला स्मृतिक (भा.पु.से.-2020) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ बघेरा, दुर्ग
07 श्री रॉबिन्सन गुरिया (भा.पु.से.-2020) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर पुलिस अधीक्षक, जिला नारायणपुर
08 श्री चिराग जैन (भा.पु.से.-2020) नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मोहला-मानपुर-चौकी
09 श्री रमेश प्रसाद गुप्ता (भा.पु.से.-2020) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा सेनानी, 14वीं वाहिनी, छ.स.बल धनौरा, बालोद

 

प्रशासनिक संतुलन के उद्देश्य से हुआ बदलाव

इस तबादला आदेश को प्रशासनिक पुनर्संयोजन के रूप में देखा जा रहा है। राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों में तेज़ और अनुभवी अधिकारियों को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया है। जैसे कि बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और मोहला-मानपुर जैसे संवेदनशील जिलों में अनुभवी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

क्यों है यह तबादला अहम?

बस्तर क्षेत्र में नई नियुक्तियाँ नक्सल ऑपरेशनों को गति देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

सीएसपी से एएसपी स्तर पर पदोन्नति पाकर चिराग जैन जैसे अधिकारी फील्ड में और सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

रेडियो, एसटीएफ और विशेष शाखाओं में तैनाती से तकनीकी और रणनीतिक स्तर पर भी बदलाव लाया गया है।

सरकारी आदेश के अनुसार प्रभावशील

यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम पर गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू होगा। सभी संबंधित अधिकारियों को नवीन पदस्थापन स्थल पर शीघ्र योगदान देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0