CG NEWS : जिले में फैला डायरिया, 20 से अधिक लोग बीमार, 3 लोगों की हुई मौत

Jun 13, 2025 - 14:57
 0  1
CG NEWS : जिले में फैला डायरिया, 20 से अधिक लोग बीमार, 3 लोगों की हुई मौत

जांजगीर-चांपा : अकलतरा विकासखंड के अकलतरी गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक ग्रामीण बीमार हैं। स्थिति को गंभीर देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच चुकी है और तत्काल चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है।

डायरिया फैलने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग की संयुक्त टीम इसकी जांच में जुटी हुई है। गांव के पेयजल स्रोतों से पानी के सैंपल लेकर लैब जांच के लिए भेजे गए हैं।

ग्रामीणों का इलाज मौके पर ही किया जा रहा है, जबकि गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों से साफ-सफाई और उबालकर पानी पीने की अपील कर रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0