CG : नवदुर्गा प्लांट की 23 एकड़ जमीन कब्जा मामला उजागर, अब सरकार करेगी कब्जा मुक्त

Jun 23, 2025 - 12:12
 0  1
CG : नवदुर्गा प्लांट की 23 एकड़ जमीन कब्जा मामला उजागर, अब सरकार करेगी कब्जा मुक्त

 रायगढ़ ।  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले के तमनार ब्लॉक के सराईपाली में नवदुर्गा फ्यूल पावर लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। राजस्व विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि कंपनी ने ग्राम पंचायत सराईपाली की कोटवारी जमीन पर 20 साल से अवैध कब्जा जमा रखा था। करीब 23 एकड़ सरकारी जमीन पर कंपनी का कब्जा फर्जी तरीके से किया गया था, जिसकी पुष्टि के बाद विभाग ने कंपनी को 15 दिन के भीतर जमीन खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।

कैसे हुआ मामला उजागर?

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से राजस्व विभाग को इस जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही थीं। जांच के बाद पता चला कि नवदुर्गा फ्यूल पावर लिमिटेड ने सरकारी कोटवारी भूमि को अपने प्लांट के लिए कब्जा कर लिया था। दस्तावेजों में गड़बड़ी कर जमीन पर अधिकार जताया गया, जो अब उजागर हो गया है।-

सरकारी जमीन कब्जाने की साजिश

जांच में यह भी सामने आया कि फर्जी कागजात और मिलीभगत से इस जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। 20 साल तक प्लांट इसी जमीन पर संचालित होता रहा, लेकिन अब राजस्व विभाग ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया है।

अब क्या होगा?

राजस्व विभाग ने कंपनी को 15 दिन का नोटिस जारी कर जमीन को खाली करने के निर्देश दिए हैं। अगर तय समय पर जमीन खाली नहीं की गई, तो प्रशासन खुद कार्रवाई करते हुए जमीन को मुक्त कराएगा और कंपनी पर कानूनी कार्रवाई भी होगी।

ग्रामवासियों में खुशी

इस कार्रवाई की खबर के बाद ग्राम सराईपाली और आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। लोगों ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि कई वर्षों से इस जमीन पर कब्जा कर रखा गया था, जिसे अब मुक्त कराने का निर्णय लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0