डीजल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, ग्रामीणों ने अवैध शराब तस्करों को पकड़ा

Sep 6, 2025 - 15:53
 0  4
डीजल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, ग्रामीणों ने अवैध शराब तस्करों को पकड़ा

जांजगीर-चांपा | छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले डीजल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर अड़ाकर आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से एक स्कॉर्पियो वाहन समेत 1280 लीटर डीजल जब्त किया।

अंतरजिला स्तर पर सक्रिय था गिरोह

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह जांजगीर-चांपा, सक्ती और रायगढ़ जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी कर रहा था। पुलिस ने न केवल गिरोह के सदस्यों को पकड़ा, बल्कि चोरी का डीजल खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

रायपुर में अवैध शराब तस्करों पर ग्रामीणों की कार्रवाई

इसी बीच रायपुर के खरोरा क्षेत्र के ग्राम केसला में अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण लामबंद होकर दो युवकों को पकड़ लाए, जिनके पास से 200 पौवा देसी शराब बरामद हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर रहे, जिसके चलते तस्करों के हौसले बढ़ गए हैं।

सख्त कार्रवाई का आश्वासन

पकड़े गए आरोपियों अजय धीवर और धनेन्द्र भोई पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आबकारी अधिकारी सिल्विया सुमन ने कहा कि अवैध शराब तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाएगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0