तुर्किये में लगे 6.1 मापी गई तीव्रता के भूकंप के झटके ; 12 इमारतें ढहीं, एक की मौत

Aug 11, 2025 - 12:49
 0  1
तुर्किये में लगे 6.1 मापी गई तीव्रता के भूकंप के झटके ; 12 इमारतें ढहीं, एक की मौत

तुर्किये। तुर्किये के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप के चलते लगभग 12 इमारतें ढह गईं। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा, कम से कम 29 लोग घायल हुए हैं।

भूकंप का केंद्र सिंदिरगी शहर में जमीन से 11 किलोमीटर नीचे रहा, जहां से लगभग 200 किलोमीटर दूर इस्तांबुल शहर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस्तांबुल की आबादी 1.6 करोड़ से ज्यादा है।

सिंदिरगी के मेयर सेरकन साक ने बताया कि शहर में ढही हुई एक इमारत से चार लोगों को बचा लिया गया है। बचाव दल मलबे में दबे दो अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बताया कि पास के गोलकुक गांव में भी कई घर ढह गए। गांव में एक मस्जिद की मीनार भी गिर गई। वहीं, गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि सिंदिरगी में एक ढही हुई इमारत के मलबे से जिंदा निकाले जाने के कुछ ही देर बाद एक बुज़ुर्ग महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुल 16 इमारतें ढह गईं हैं, जिनमें से ज्यादातर जीर्ण-शीर्ण और अनुपयोगी थीं। उन्होंने बताया कि दो मस्जिद की मीनारें भी गिर गईं। मंत्री ने बताया कि घायलों में से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के बाद कई और झटके महसूस किए गए, जिनमें से एक की तीव्रता 4.6 थी। एजेंसी के अनुसार, नागरिकों से क्षतिग्रस्त इमारतों से दूर रहने की अपील की गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र सिंदिरगी रहा, जहां एक इमारत ढह गई। गौरतलब है कि तुर्किये प्रमुख दरारों के शीर्ष पर स्थित है। इसलिए अक्सर यहां भूकंप आते रहते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0