आज गणेश विसर्जन झांकियां, कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन से निगरानी

Sep 8, 2025 - 08:56
 0  7
आज गणेश विसर्जन झांकियां, कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन से निगरानी

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज रात पारंपरिक मार्ग से गणेश विसर्जन झांकियां निकाली जाएंगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर को छह सेक्टरों में बांटकर करीब 1800 जवान और अधिकारी तैनात किए हैं। इस दौरान झांकियों में पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। विसर्जन के समय भारी वाहनों को शहर की सीमा के बाहर ही रोका जाएगा। झांकियों का मार्ग शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, सदरबाजार, कंकालीपारा और पुरानी बस्ती से होता हुआ लाखेनगर के रास्ते रायपुरा महादेव घाट तक तय किया गया है। श्रद्धालुओं को इस पूरे मार्ग पर पैदल ही पहुंचने की अनुमति होगी।

भीड़ प्रबंधन के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद झांकियों में शामिल वाहन अमलेश्वर या भाठागांव होकर लौटेंगे। अगले दिन यानी 9 सितंबर को अमलेश्वर की ओर खारून नदी पुल से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान अमलेश्वर से आने वाले वाहनों को भाठागांव, काठाडीह और दतरेंगा मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं जीई रोड की ओर जाने वाले वाहनों के लिए टाटीबंध तक वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

शाम 7 बजे के बाद झांकी मार्ग पर आने वाले रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया जाएगा। झांकियां राठौर चौक से गुरुनानक चौक और एमजी रोड होते हुए शारदा चौक पहुंचेंगी। यहां टोकन प्रणाली लागू की जाएगी। टोकन मिलने के बाद ही झांकियों को जयस्तंभ चौक की ओर बढ़ने दिया जाएगा। इसी तरह तात्यापारा चौक से आने वाली झांकियों को भी क्रमबद्ध तरीके से रूट में प्रवेश कराया जाएगा।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0