चाय-नाश्ते की आड़ में बिक रहा था गांजा-शराब, पुलिस ने बुलडोजर चलाकर ढहाया अतिक्रमण

Jun 25, 2025 - 09:09
 0  1
चाय-नाश्ते की आड़ में बिक रहा था गांजा-शराब, पुलिस ने बुलडोजर चलाकर ढहाया अतिक्रमण

रायपुर : उरला थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री में चाय-नाश्ते की दुकान की आड़ में गांजा और शराब की अवैध बिक्री की जा रही थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए उरला पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और अतिक्रमित दुकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

19 वर्षीय आरोपी युवराज निषाद पिता मैकू निषाद के पास से 21 पुड़िया (65 ग्राम) गांजा और 50 पव्वा अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आरोपी पर NDPS एक्ट की धारा 20(ए) और छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध भवन निर्माण किया था, जिसमें चाय-नाश्ते की दुकान की आड़ में नशे का कारोबार चलाया जा रहा था। जिला प्रशासन और उरला पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाकर दुकान को ध्वस्त कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0