गाजियाबाद: पति बनाना चाहता था पत्नी को नोरा फतेही जैसी, महिला थाने में दर्ज हुई गंभीर शिकायत

Aug 20, 2025 - 13:43
 0  8
गाजियाबाद: पति बनाना चाहता था पत्नी को नोरा फतेही जैसी, महिला थाने में दर्ज हुई गंभीर शिकायत

महिला का आरोप: पति बनाना चाहता था उसे बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसी

गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति, जो सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर है, उसे रोजाना तीन-तीन घंटे एक्सरसाइज करने के लिए मजबूर करता था ताकि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसी दिखे।

शिकायत के अनुसार, जिस दिन महिला थकान या स्वास्थ्य कारणों से वर्कआउट पूरा नहीं कर पाती, उसे भूखा रखा जाता। पति ताने मारता कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई क्योंकि उसे “नोरा फतेही जैसी आकर्षक पत्नी” मिल सकती थी।

महिला ने बताया कि मार्च 2025 में हुई शादी में करीब 76 लाख रुपये खर्च हुए थे, जिसमें गहने, कैश और महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ी शामिल थी। इसके बावजूद पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग जारी रखी। आरोप है कि मायके से जमीन, कैश और अन्य सामान लाने के लिए लगातार दबाव डाला गया।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि गर्भवती होने के दौरान उसे गलत भोजन दिया गया, जिससे उसकी सेहत बिगड़ी और जुलाई 2025 में उसका गर्भपात हो गया। इस दौरान भी पति और ससुरालवालों ने कोई सहयोग नहीं दिया।

महिला ने पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट व अन्य सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0