सोने-चांदी की कीमतें स्थिर: लग्न के बाद भी नहीं आया उछाल, खरीदारी करने का अच्छा समय
फिलहाल पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोना 99,500 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 102,485 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 92,500 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,600 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी यह 107,000 प्रति किलो बिक रही है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 110, 210 रूपये है. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 105 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90,000 रूपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 73,100 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0