सीएम साय की अध्यक्षता में होगा इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन, बस्तर में खुलेंगे उद्योग और रोजगार के द्वार
बस्तर। बस्तर में कल यानी 11 सितंबर को इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। यह कार्यक्रम वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के 200 से अधिक उद्यमी भाग लेंगे।
बता दें कि, कल होने वाले इस आयोजन में कई स्थानीय उद्यमियों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर होने की संभावना है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बस्तर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को विशेष सुविधाएं और प्रोत्साहन देने की घोषणा की है । इन सुविधाओं में 1000 नौकरियां देने वाले उद्योगों को विशेष सुविधाएं और एससी-एसटी उद्यमियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी शामिल है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0