कोरबा: जमीन हड़पने की साजिश का खुलासा, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले दो भाई गिरफ्तार

Aug 27, 2025 - 12:26
 0  5
कोरबा: जमीन हड़पने की साजिश का खुलासा, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले दो भाई गिरफ्तार

कोरबा। सक्ती पुलिस ने जमीन हड़पने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए दो भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला तब सामने आया जब वार्ड क्रमांक-05 निवासी 63 वर्षीय कचरा बाई देवांगन ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 34, 201 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारिका उर्फ कुंदन देवांगन (62 वर्ष) और उसका भाई सीताराम देवांगन (50 वर्ष) अपने चाचा दिवंगत देवान देवांगन की जमीन हड़पना चाहते थे। इसके लिए दोनों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाया और नजूल शीट नंबर 16 के प्लॉट नंबर 26 (रकबा 2422 वर्गफुट) का नामांतरण कराने की कोशिश की।

दरअसल, देवान देवांगन का निधन वर्ष 2000 में हो चुका था और उनके कोई वारिस नहीं थे। इस मौके का फायदा उठाकर आरोपियों ने 2021 में एसडीएम कार्यालय में नामांतरण का आवेदन भी दिया। जब कचरा बाई और उनके बेटे राकेश को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई और मामला अदालत पहुंचा।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी प्रमाण पत्र की मूल प्रति चार माह पहले ही फाड़कर जला दी थी ताकि कोई सबूत न बचे। लेकिन पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0