हैदराबाद के केमिकल फैक्ट्री में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

Jun 30, 2025 - 13:54
 0  4
हैदराबाद के केमिकल फैक्ट्री में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी

हैदराबाद। हैदराबाद के पटंचेरुवु इलाके में सोमवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक धमाका इतना भयानक था कि आसपास की इमारतें हिल गईं और फैक्ट्री की छत के परखच्चे उड़ गए।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 10 लोगों की जान जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। दमकल विभाग, पुलिस, और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। कुछ लोगों को लगा कि भूकंप आया है, लेकिन जब फैक्ट्री से धुएं का गुबार उठता दिखा, तो सच्चाई सामने आई। आसपास के घरों की खिड़कियां तक चटक गईं।

जांच के आदेश, फैक्ट्री सील
पुलिस ने मौके को चारों ओर से घेर लिया है और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि रसायनों के अनुचित भंडारण या उत्पादन प्रक्रिया के दौरान कोई तकनीकी चूक हुई होगी, जिससे यह विस्फोट हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0