मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: रायपुर-बिलासपुर समेत प्रदेश के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश

Jun 20, 2025 - 09:35
 0  1
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: रायपुर-बिलासपुर समेत प्रदेश के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और इसके साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। राजधानी रायपुर सहित राज्य के अनेक जिलों में बीते दो-तीन दिनों से बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को रायपुर में दिनभर बादल छाए रहे और शाम को बारिश ने शहर को भिगो दिया।
मौसम विभाग ने शुक्रवार 21 जून को फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कांकेर सहित कई जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश हो सकती है। इन जिलों में दोपहर बाद और शाम को बारिश तेज होने की संभावना जताई गई है।

तेज हवाओं के साथ वज्रपात की की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि बारिश और वज्रपात के दौरान पेड़ों के नीचे खड़े न हों और खुले मैदान या छतों से दूर रहें। सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना जरूरी बताया गया है।

रायपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार बारिश और बादल छाए रहने की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है। लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है और मौसम अब सुहाना महसूस हो रहा है।

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी तीन दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मानसून की सक्रियता को देखते हुए लगातार बादल और बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। इससे खेती-किसानी के लिए भी अनुकूल वातावरण बन रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0