संसदीय बोर्ड की बैठक आज, अगले उपराष्ट्रपति के नाम पर लग सकती है मुहर

Aug 17, 2025 - 16:37
 0  4
संसदीय बोर्ड की बैठक आज, अगले उपराष्ट्रपति के नाम पर लग सकती है मुहर

नई दिल्ली। New Vice President: राजनीतिक गलियारों में एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है तो वहीं दूसरी ओर देश के अगले उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, आज भाजपा संसदीय बोर्ड ने शाम 6 बजे बैठक होगी, इस दौरान उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा।

दरअसल, 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से उपराष्ट्रपति का पद खाली है। वहीं आज होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह मौजूद रहेंगे। इस बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग सकती है। ऐसे में कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर के नाम की चर्चा हो रही है।

New Vice President: बता दें कि, नए उपराष्ट्रपति के नामाकंन के लिए 21 अगस्त आखिरी तारीख है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन मतगणना भी होगी। वहीं 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0