Radhika Murder Case : राधिका मर्डर केस में बेस्ट फ्रेंड ने Video जारी कर बताई मौत की असली वजह,लगी थी कई साड़ी पाबंदिया

Jul 14, 2025 - 09:13
 0  4
Radhika Murder Case : राधिका मर्डर केस में बेस्ट फ्रेंड ने Video जारी कर बताई मौत की असली वजह,लगी थी कई साड़ी पाबंदिया

अलीगढ। अलीगढ के राधिका यादव मर्डर केस में अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में खुद को राधिका की बेस्ट फ्रेंड बताने वाली हिमांशिका सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने राधिका की मौत के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है। हिमांशिका ने इस वीडियो में बताया है कि राधिका पर उसके परिवार की तरफ से बहुत ज़्यादा पाबंदियां थीं।

हिमांशिका सिंह ने अपने वीडियो में कहा, “राधिका के घर आने-जाने का भी टाइम फिक्स था। उसे हर सवाल का जवाब देना पड़ता था।” हिमांशिका के अनुसार राधिका का परिवार काफी ‘ऑर्थोडॉक्स’ (रूढ़िवादी) था और उनको “हर चीज़ से दिक्कत होती थी।” इस बयान ने मामले को एक नया आयाम दे दिया है जिससे यह सिर्फ एक हत्या का मामला न रहकर, परिवारिक दबाव और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मुद्दे से भी जुड़ गया है।

इसके साथ ही 2012 से राधिका को जानने वाली हिमांशिका ने दावा किया कि राधिका को अक्सर शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीने के लिए निशाना बनाया जाता था।

‘वीडियो कॉल पर भी दिखाना पड़ता था पेरेंट्स को’
हिमांशिका ने बताया, “जब राधिका मेरे साथ वीडियो कॉल पर होती थी, तो उसे अपने माता-पिता को दिखाना पड़ता था कि वह किससे बात कर रही है।” उन्होंने आगे कहा कि भले ही टेनिस अकादमी राधिका के घर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर थी, फिर भी उसे लौटने के लिए सख्त समय-सीमाएं दी जाती थीं।

लड़कों से बात करने पर भी थी पाबंदी
एक और तीखी पोस्ट में, हिमांशिका ने राधिका के पिता पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिता ने अपने “नियंत्रणकारी और लगातार आलोचना” से राधिका की जिंदगी को “दुखी” कर दिया था। हिमांशिका ने लिखा, “उन्होंने अपने नियंत्रणकारी व्यवहार और लगातार आलोचना से सालों तक उनकी जिंदगी को दुखी रखा… उन्होंने उन्हें शॉर्ट्स पहनने, लड़कों से बात करने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए शर्मिंदा किया।”

सारे शौक छूट गए थे
हिमांशिका अपनी सबसे अच्छी दोस्त को एक दयालु, प्यारी और मासूम लड़की के रूप में याद करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राधिका को वीडियो शूट करना और तस्वीरें लेना बहुत पसंद था पर परिवार की पाबंदियों के चलते धीरे-धीरे, वीडियो शूट करने जैसे उसके सारे शौक गायब हो गए।

हिमांशिका ने बताया, “घर पर उसे बहुत दबाव का सामना करना पड़ता था। परिवार पर सामाजिक दबाव था। माता-पिता हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहते थे कि लोग क्या कहेंगे। वे बहुत रूढ़िवादी थे। उन्होंने आगे कहा, वह किसी से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं थी। वह ज्यादातर अपने माता-पिता के बीच ही रहती थी। घर पर बहुत सारी पाबंदियां थीं। उसे घुटन महसूस होती थी। उसे हर चीज के लिए जवाबदेह होना पड़ता था।

राधिका यादव की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर राधिका की मौत के बाद उसे याद करते हुए यह वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में राधिका और हिमांशिका एक साथ मस्ती करते और एंजॉय करते हुए दिख रही हैं जो उनकी गहरी दोस्ती को दर्शाता है।

आपको बता दें कि राधिका यादव के पिता दीपक यादव पर उनकी हत्या का आरोप लगा है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हिमांशिका के इस वीडियो ने जांच अधिकारियों के लिए नए पहलू खोल दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0