महादेव के भक्तों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ से बैद्यनाथ धाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Jun 25, 2025 - 15:37
 0  4
महादेव के भक्तों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ से बैद्यनाथ धाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

रायपुर। रेलवे ने सावन महीने में भगवान शिव के भक्तों को बड़ी सौगात दी है। छत्तीसगढ़ से बाबा बैद्यनाथ धाम (मधुपुर) जाने वालों के लिए विशेष सावन स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक चलने वाले श्रावणी मेले के दौरान लाखों शिवभक्त देवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की व्यवस्था को सुदृढ़ किया है।

रेलवे ने 08855/08856 गाड़ी संख्या के तहत गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के बीच विशेष ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन गोंदिया से हर शुक्रवार और सोमवार को 11 जुलाई से 4 अगस्त तक रवाना होगी, जबकि मधुपुर से हर शनिवार और मंगलवार को 12 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी। कुल 8 फेरों में यह ट्रेन शिवभक्तों को बाबा धाम तक पहुंचाएगी।

हर साल सावन महीने में छत्तीसगढ़ से भारी संख्या में श्रद्धालु देवघर (बाबा बैद्यनाथ धाम) जाते हैं। ऐसे में इस स्पेशल ट्रेन से न सिर्फ यात्रा में आसानी होगी, बल्कि भीड़भाड़ भी कम होगी। गोंदिया से चलने वाली इस ट्रेन में बिलासपुर, रायपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, बोकारो जैसे स्टेशनों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार होंगे।

सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को भी रेलवे ने राहत दी है। सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त 13 फेरे चलाए जाएंगे। यह ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितंबर 2025 तक चलेगी। रानी कमलापति, बीना और इटारसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली इस ट्रेन से उत्तर और पश्चिम भारत के शिवभक्तों को सुविधा मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0