रायपुर शराब घोटाला: 28 आबकारी अधिकारियों पर जमानती वारंट जारी

Aug 21, 2025 - 08:59
 0  9
रायपुर शराब घोटाला: 28 आबकारी अधिकारियों पर जमानती वारंट जारी

रायपुर शराब घोटाला: 28 आबकारी अधिकारियों पर जमानती वारंट

रायपुर। शराब घोटाले में शामिल 28 आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। 20 अगस्त को इन सभी अधिकारियों को रायपुर की अदालत में पेश होना था, लेकिन कोई भी अधिकारी अदालत नहीं पहुंचा। इसके बाद अदालत ने सभी के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया है।

EOW के वकीलों के अनुसार, शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए ये आबकारी अधिकारी अब 23 सितंबर को अगली सुनवाई के लिए अदालत में पेश होंगे। उनकी अग्रिम जमानत अर्जी विशेष अदालत और हाई कोर्ट दोनों ने खारिज कर दी थी। यदि 20 अगस्त को अधिकारी अदालत में पेश होते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था। इस जोखिम को देखते हुए कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुआ, और अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया है।

EOW के चालान में जिन अधिकारियों का नाम शामिल है, उनमें गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अलेख राम सिदार, प्रकाश पाल, एके सिंग, आशीष कोसम, जेआर मंडावी, राजेश जयसवाल, जीएस नूरुटी, जेआर पैकरा, देवलाल वैद्य, एके अनंत, वेदराम लहरे, एलएल ध्रुव, जनार्दन कोरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, राम कृष्णा मिश्रा, विकास कुमय गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, मोहित कुमार जयसवाल, नीलू नोतानी और मंजू कसेर शामिल हैं।

अधिकारियों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे समय पर अदालत में पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रायपुर शराब घोटाला मामले में अब स्थिति और गंभीर होती जा रही है, और जनता की निगाहें अगली सुनवाई पर टिकी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0