रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय का कांग्रेस-राजद पर आरोप, मोदी को गाली देने की निंदा

Aug 29, 2025 - 15:56
 0  5
रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय का कांग्रेस-राजद पर आरोप, मोदी को गाली देने की निंदा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समाज के पिछड़े और आदिवासियों का अपमान करती रही है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बार-बार इसलिए गालियाँ दी जाती हैं क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं।

सीएम साय ने यह भी कहा कि दिन-रात बिना थके, निरंतर कार्य करने वाले मोदीजी को कांग्रेस/राजद के राजनीतिक मंच से गाली देना पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता इस हरकत पर कांग्रेस और राजद को मुंहतोड़ जवाब देगी।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी कहा कि कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान मंच से मोदीजी की दिवंगत माता को गाली देना घोर निंदनीय और अभद्रता की सीमा पार करना है। चौधरी ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को तुरंत इस कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।

सीएम साय का यह बयान कांग्रेस और राजद के खिलाफ स्पष्ट रूप से कठोर रुख दर्शाता है और उनके समाज और राजनीतिक मंचों पर किए गए अपमानजनक व्यवहार की कड़ी निंदा करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0