रथयात्रा 2025: श्रद्धालुओं के लिए SECR की सौगात, गोंदिया-कटक के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

Jun 19, 2025 - 14:04
 0  3
रथयात्रा 2025: श्रद्धालुओं के लिए SECR की सौगात, गोंदिया-कटक के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

जगन्नाथ रथयात्रा 2025 इस वर्ष 27 जून, शुक्रवार को बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। हर साल की तरह ओडिशा के पुरी में यह भव्य आयोजन भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के सम्मान में मनाया जाता है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु जगन्नाथ मंदिर में दर्शन हेतु पुरी पहुंचते हैं।

इस भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने रथयात्रा महापर्व के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। SECR द्वारा Train on Demand (TOD) के तहत गोंदिया से कटक और वापसी मार्ग पर विशेष रेल सेवा चलाई जाएगी।

स्पेशल ट्रेन नंबर 08893/08894 – कुल 10 फेरे:

  • 08893 (गोंदिया से कटक): 26 जून, 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 5 जुलाई 2025
  • 08894 (कटक से गोंदिया): 28 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 7 जुलाई 2025

गोंदिया से यह स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद होते हुए कटक पहुंचेगी। वापसी मार्ग में ट्रेन 08894 कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, टिटलागढ़ होते हुए पुनः गोंदिया पहुंचेगी।

यदि आप भी इस वर्ष रथयात्रा के दिव्य दर्शन करना चाहते हैं, तो यह स्पेशल ट्रेन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यात्रा की योजना अभी से बना लें और भीड़ से बचते हुए सुरक्षित यात्रा करें।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0