राजधानी में धर्मांतरण को लेकर बवाल, पास्टर समेत 4 पर FIR, विरोध में हंगामा कर रहे 150 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Jun 21, 2025 - 16:40
 0  2
राजधानी में धर्मांतरण को लेकर बवाल, पास्टर समेत 4 पर FIR, विरोध में हंगामा कर रहे 150 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

रायपुर। राज्य के दूर-दराज इलाकों से लगातार धर्मांतरण की खबरें आ रही हैं, लेकिन रायपुर में सामने आए इस मामले ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को धर्मांतरण को लेकर तीव्र विवाद और हंगामा देखने को मिला। पुलिस ने इस मामले में एक पास्टर समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बजरंग दल ने जमकर किया विरोध
रामनगर के दिशा कॉलेज रोड स्थित शनि मंदिर के पास धर्मांतरण की सूचना मिलते ही इलाके में माहौल गर्मा गया। मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र हो गए और महिलाओं व पुरुषों के कथित धर्मांतरण के विरोध में जमकर हंगामा किया। घटना के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।

पास्टर सहित 4 लोग के खिलाफ FIR दर्ज
सूचना मिलते ही संबंधित थाने के टीआई सहित कई पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बजरंग दल के नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने पास्टर अमित सिंह, केशव महानंद, दुर्गेश महानंद और महेंद्र महानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, उनके साथ आए अन्य लोगों को पूछताछ के बाद पुलिस ने रिहा कर दिया।

हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि इससे पहले भी मोहल्ले में नवरात्रि के दौरान निकाले जाने वाले पारंपरिक सांग-बाणा जुलूस को एक विशेष समुदाय के लोगों ने रोक दिया था। इतना ही नहीं, मंदिर में आरती के समय बजने वाले साउंड बॉक्स पर भी आपत्ति जताई गई थी। अब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पास्टर अमित सिंह पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0