सचिन पायलट बोले – 2028 का चुनाव कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी, वोट चोरी पर किया बड़ा हमला

Sep 9, 2025 - 13:19
 0  10
सचिन पायलट बोले – 2028 का चुनाव कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी, वोट चोरी पर किया बड़ा हमला

रायपुर। कांग्रेस में चुनावी नेतृत्व को लेकर जारी चर्चा के बीच छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने साफ कहा है कि पार्टी 2028 का चुनाव पूरी तरह एकजुट होकर लड़ेगी। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा – “कांग्रेस चुनाव लड़ती है तो कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं। जिम्मेदारी सभी को दी जाती है। यह किसी व्यक्ति विशेष का मामला नहीं है। हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे।”

वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा

बिलासपुर में आयोजित होने वाले ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही इस मुद्दे पर कई तथ्य सामने रखे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट न देने का कानून बदल दिया है, जिससे गड़बड़ी साफ नजर आ रही है।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आगे भी खुलासे करेगी और हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता को बताएगी कि कैसे वोट चोरी हो रही है

भाजपा पर डबल इंजन सरकार को लेकर तंज

सचिन पायलट ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार केवल धुआं फेंक रही है, लेकिन जनता की परेशानियों का समाधान नहीं कर पा रही। उन्होंने यूनिफाइड कमांड की बैठक पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस मंच का इस्तेमाल भाजपा राजनीतिक फायदा उठाने के लिए करती है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0