Sawan 2025 : त्योहारों का महीना है सावन,जानें कब है कौन सा त्‍योहार, इस महीने में क्या करें और क्या नहीं जानें यहां

Jul 3, 2025 - 12:02
 0  2
Sawan 2025 : त्योहारों का महीना है सावन,जानें कब है कौन सा त्‍योहार, इस महीने में क्या करें और क्या नहीं जानें यहां

सावन का महीना भगवान शिव की पूजा को समर्पित होता है। सावन के पूरे महीने में चारों तरफ भक्ति का माहौल रहता है। इस महीने की प्रत्‍येक तिथि को कोई न कोई व्रत त्योहार मनाया जाता है। सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली से प्रकृति का सौंदर्य निखर जाता है। इस महीने भगवान विष्‍णु के योग निद्रा में चले जाने के बाद सृ‍ष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं। यही वजह है कि सावन में शिवजी की भक्ति चरम पर होती है। अबकी बार सावन के महीने का आरंभ 11 जुलाई को हो रहा है और इसका समापन 9 अगस्‍त को होगा।

जानें सावन का पहला सोमवार कब है
सावन के प्रत्‍येक सोमवार और सभी मंगलवार बेहद महत्‍वपूर्ण होते हैं। सावन के सभी सोमवार को शिवजी का व्रत रखा जाता है। वहीं सावन के मंगलवार को मंगला गौरी व्रत होता है। सुहागिन महिलाओं के लिए सावन के मंगला गौरी व्रत का खास महत्‍व होता है। महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती हैं। इसके साथ ही सावन के दोनों प्रदोष व्रत, नाग पंचमी, रक्षा बंधन और हरियाली तीज जैसे प्रमुख व्रत त्‍योहार भी धूमधाम से मनाए जाते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि सावन में किस दिन कौन सा व्रत होगा, जानिए सावन के सभी व्रत त्‍योहार की पूरी लिस्‍ट।

सावन 2025 व्रत त्योहार लिस्ट

12 जुलाई शनिवार जया पार्वती व्रत
14 जुलाई सोमवार सावन का पहला सोमवार, संकष्टी चतुर्थी
15 जुलाई मंगलवार नाग पंचमी (कृष्‍ण पक्ष)
16 जुलाई बुधवार कर्क संक्रांति
17 जुलाई गुरुवार कालाष्टमी
21 जुलाई सोमवार सावन का दूसरा सोमवार व्रत, कामिका एकादशी
22 जुलाई मंगलवार भौम प्रदोष व्रत
23 जुलाई बुधवार सावन शिवरात्रि
24 जुलाई गुरुवार हरियाली अमावस्या
27 जुलाई रविवार हरियाली तीज
28 जुलाई सोमवार सावन का तीसरा सोमवार व्रत
29 जुलाई मंगलवार नाग पंचमी (शुक्‍ल पक्ष)
31 जुलाई गुरुवार तुलसीदास जयंती
4 अगस्त सोमवार चौथा सोमवार व्रत
5 अगस्त मंगलवार श्रावण पुत्रदा एकादशी
6 अगस्त बुधवार प्रदोष व्रत
8 अगस्त शुक्रवार वरलक्ष्मी व्रत
9 अगस्त शनिवार रक्षाबंधन, नारली पूर्णिमा, श्री सत्यनारायण व्रत

सावन में क्‍या करें और क्‍या नहीं
सावन के सोमवार में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। भगवान शिव के अभिषेक में इस्तेमाल किया गया दूध अगर बच जाए तो उसका सेवन न करें। उसे जरूरतमंदों को दान कर दें। शास्त्रों के अनुसार, सावन के सोमवार के दिन दिन में सोना नहीं चाहिए। शाम को भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए।
सावन के पूरे महीने में लोगों को सात्विक भोजन करना चाहिए। इस दौरान प्याज, मांस और मदिरा जैसे तामसिक पदार्थों से दूर रहना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने और सात्विक रहने से शुभ फल मिलते हैं।

0 सावन के महीने में तेल से मालिश नहीं करनी चाहिए।
0 सावन में दोपहर में सोने से बचना चाहिए।
0 श्रावण मास में कांस के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए।
0 सावन के महीने में दाढ़ी और बाल नहीं कटवाने चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0