दिल दहला देने वाली वारदात: 15 वर्षीय लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

Jul 19, 2025 - 19:41
 0  29
दिल दहला देने वाली वारदात: 15 वर्षीय लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

पुरी। ओडिशा के पुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबर गांव में शनिवार सुबह 9 बजे तीन बदमाशों ने एक 15 वर्षीय लड़की को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी।

पुलिस के अनुसार, बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ते में लड़की को रोका और जबरन भार्गवी नदी किनारे ले जाकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और उसे पहले पिपिली अस्पताल और फिर गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया।

ओडिशा की उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी प्रवती परिदा ने इस भयावह घटना की पुष्टि की और कहा, “मैं स्तब्ध हूं। सरकार पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

जांच के लिए गठित की गई दो टीमें
पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि जांच जारी है और दो टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीमें भी मौजूद हैं, और आसपास के निजी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पीड़िता के पेट, पीठ और अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए हैं।

जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है। विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल, जिसमें कांग्रेस नेता श्रीकांत जेना भी शामिल थे, ने एम्स जाकर पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात की और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0