दुर्ग और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन

Aug 24, 2025 - 13:49
 0  0
दुर्ग और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग और हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के बीच आठ फेरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन 2025 चलाने का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 और निज़ामुद्दीन से 08761 के रूप में चलेगी।

प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव

ट्रेन रास्ते में रायपुर, उसलापुर (बिलासपुर), पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर ठहरेगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान आराम और सुविधाजनक समय पर ट्रेन के ठहराव का लाभ मिलेगा।

यात्रा तिथियां और समय

  • 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन: 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर 2025 तक, हर रविवार दुर्ग से प्रस्थान।

  • 08761 निज़ामुद्दीन–दुर्ग: 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर 2025 तक, हर सोमवार निज़ामुद्दीन से प्रस्थान।

दुर्ग से प्रस्थान गाड़ी का समय 10:45 बजे, और हज़रत निज़ामुद्दीन आगमन 11:10 बजे है। वहीं, निज़ामुद्दीन से प्रस्थान गाड़ी का समय 12:30 बजे, और दुर्ग आगमन 15:00 बजे निर्धारित है।

यात्रियों के लिए राहत

यह पूजा स्पेशल ट्रेन त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ और यात्रा की असुविधाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। यात्रियों को समय पर और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने यह विशेष कदम उठाया है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0