कोलकाता में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट बरामद

Jun 18, 2025 - 13:22
 0  3
कोलकाता में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत, सुसाइड नोट बरामद

Kolkata Suicide Case: कोलकाता के कसबा इलाके में शनिवार शाम एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके. पुलिस जांच में जुटी है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

घटना कोलकाता के राजडांगा मेन रोड स्थित एक फ्लैट की है. मृतकों की पहचान 70 वर्षीय सरजित भट्टाचार्य, उनकी पत्नी 68 वर्षीय गर्गी भट्टाचार्य और उनका लगभग 38 वर्षीय दिव्यांग बेटा आयुष्मान भट्टाचार्य के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, तीनों के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले. घर भीतर से बंद था.

पड़ोसियों की सूचना पर खुला राज

पुलिस का कहना है कि सुबह से किसी भी सदस्य को न देख पाने और संपर्क न होने पर पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पुलिस ने घर का लकड़ी का दरवाजा और फोल्डिंग गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया. अंदर पहुंचते ही तीनों के शव एक ही कमरे में लटके हुए मिले.

आत्महत्या की आशंका, सुसाइड नोट मिला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पूरी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. 'हमने सभी शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है,' पुलिस अधिकारी ने बताया.

जांच में जुटी पुलिस

कसबा थाने में अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या का कारण क्या था — क्या आर्थिक संकट, मानसिक तनाव या कोई और वजह?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0