आज का पंचांग: 17 जून 2025 को मंगलवार के दिन जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Jun 17, 2025 - 07:25
 0  3
आज का पंचांग: 17 जून 2025 को मंगलवार के दिन जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

हैदराबाद: आज 17 जून, 2025 मंगलवार, के दिन आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है. इस तिथि पर मंगल का शासन है. चिकित्सा संबंधी कार्य करने या नई दवा शुरू करने के अलावा रियल एस्टेट से जुड़े काम के लिए यह तिथि अच्छी मानी जाती है. आज त्रिपुष्कर योग भी बन हा है.

17 जून का पंचांग

विक्रम संवत 2081

  1. मास -आषाढ़
  2. पक्ष -कृष्ण पक्ष षष्ठी
  3. दिन -मंगलवार
  4. तिथि -कृष्ण पक्ष षष्ठी
  5. योग -विष्कुंभ
  6. नक्षत्र -शतभिषा
  7. करण -वणिज
  8. चंद्र राशि- कुंभ
  9. सूर्य राशि- मिथुन
  10. सूर्योदय - सुबह 05:53
  11. सूर्यास्त - शाम 07:26
  12. चंद्रोदय- रात 11.52 बजे
  13. चंद्रास्त- सुबह 10.49 बजे
  14. राहुकाल- 16:03 से 17:45
  15. यमगंड -10:58 से 12:40

आज का नक्षत्र
आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कुंभ राशि में 6:40 से 20:00 तक फैला है. इसके देवता वरुण और नक्षत्र स्वामी राहु है. इसे शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. हालांकि यात्रा करने, आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करने और मित्रों से मिलने के लिए यह नक्षत्र श्रेष्ठ है.

आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 16:03 से 17:45 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0