दर्दनाक हादसा : कार पर चट्टान गिरने से 6 लोगों की मौत

Aug 8, 2025 - 13:04
 0  28
दर्दनाक हादसा : कार पर चट्टान गिरने से 6 लोगों की मौत

पहाड़ से गिरी चट्टान, कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी

चंबा | हिमाचल प्रदेश के भंजराड़ू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पहाड़ से गिरे बड़े पत्थर के कारण स्विफ्ट कार साउआ पधरी के पास अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई —

  • राजेश कुमार (40) पुत्र नरेन सिंह, गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा

  • हंसो (36) पत्नी राजेश कुमार

  • आरती (17) पुत्री राजेश कुमार

  • दीपक (15) पुत्र राजेश कुमार

  • राकेश कुमार (44) पुत्र हरि सिंह

  • हेम पाल (37) पुत्र इंदर सिंह, गांव सलांचा

राजेश कुमार प्राथमिक स्कूल बुलवास में जेबीटी अध्यापक के रूप में कार्यरत थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर चला

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। टीमों ने ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

हादसे का कारण

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कार पर अचानक बड़ी चट्टान गिरने से वाहन संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरा। पहाड़ी सड़कों पर लगातार हो रहे भूस्खलन और पत्थर गिरने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0