ट्रंप का टैरिफ वार : भारत समेत सभी देशों पर टला , PAK पर कर दी बड़ी मेहरबानी

Aug 1, 2025 - 13:10
 0  3
ट्रंप का टैरिफ वार : भारत समेत सभी देशों पर टला , PAK पर कर दी बड़ी मेहरबानी

दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में भारत पर 25 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया है। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने दर्जनों देशों पर 10 प्रतिशत से लेकर 41 प्रतिशत तक के नए रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान पर खास प्रेम दिखाया है।

टैरिफ लगाने की अंतिम तिथि 1 अगस्त थी, लेकिन नए शुल्क 7 अगस्त से लागू होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस एलान के बाद भारत पर भी इसका गहरा असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, भारत ने साफ कहा है कि राष्ट्रहित से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। वहीं, 70 के करीब देशों पर भी ट्रंप ने भारी टैरिफ थोपा है। ताइवान पर 20 प्रतिशत, दक्षिण अफ्रीका पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। हालांकि, पाकिस्तान को थोड़ी रहम दिखाते हुए केवल 19 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप का ये फैसला वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।

जानकारी दें कि जिस आदेश पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किए हैं, उसमें कहा गया है कि इस आदेश के बाद 7 दिनों के भीतर नई टैरिफ की दरें लागू हो जाएंगी। इसके अलावा बताया गया कि इस टैरिफ वाले आदेश में जिन देशों के नाम शामिल नहीं है, उन सभी पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया गया है।

पाकिस्तान प्रेम फिर आया सामने
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बार फिर से पाकिस्तान प्रेम देखने को मिला है। उन्होंने पाकिस्तान पर टैरिफ घटाकर 19 प्रतिशत कर दिया है। पहले पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत टैरिफ था। वहीं, बांग्लादेश पर लगने वाले टैरिफ पर भी ट्रंप ने कमी की है। हालांकि, भारत की बात करें तो उन्होंने इंडिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0