उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, सेना की बस पलटी, 9 जवान घायल

Jul 30, 2025 - 13:08
 0  2
उत्तराखंड: बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, सेना की बस पलटी, 9 जवान घायल

गोपेश्वर। उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब सेना के जवानों को लेकर जा रही हिमगिरी कंपनी की बस नंदप्रयाग के पास सोनला में पलट गई। इस हादसे में सेना के 9 जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया है।

हादसा उस वक्त हुआ जब ज्योतिर्मठ से रायवाला जा रही बस सोनला मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 31 जवान सवार थे। स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी जवानों को हल्की चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य को तुरंत अंजाम दिया।

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि बस पलटने का कारण तकनीकी खराबी थी या ड्राइवर की लापरवाही।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0