WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में आज सुबह से छाए बादल, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jun 19, 2025 - 15:17
 0  3
WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में आज सुबह से छाए बादल, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की जनता को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पैसा के इलाकों में गुरूवार तड़के बारिश हुई है। सुबह-सुबह हुई बारिश के चलते मौसम में ठंडक बनी हुई है। बारिश के बाद रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में बदल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज दिन भर बदल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

मौसम विभाग ने लोगों से की अपील

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह भी कहा है कि, तेज हवा और आंधी के साथ बारिश होगी। इतना ही नहीं बारिश के दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि, बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या फिर खुली जगहों में ना रहे। बारिश के दौरान लोगों से घटों में रहने की अपील मौसम विभाग ने की है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0